Skip to main content

घर पर कोरोना वायरस का उपचार पड़ सकता है भारी, पान का पत्ता-गर्म पानी कितना फायदेमंद, जानिए WHO की चेतावनी का सच

National News


नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। लोग घरों में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए तरह-तरह के नुस्खे अपना रहे हैं। कोई गर्म पानी पी रहा है तो कोई पान के पत्ते खाने से कोरोना के उपचार में इस्तेमाल कर रहा है। अगर आप भी सोशल मीडिया पर वायरल किसी भी तरह के नुस्खे को अपना रहे हैं तो पहले उसकी सत्यता अवश्य जांच लें वरना आपको लेने के देने पड़ सकते हैं। कोरोना से बचाव और उपचार को लेकर कई तरह के मिथ फैलाए जा रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और डॉक्टर आपको लगातार ऐसे किसी भी तरह के मिथ से सावधान रहने के लिए कह रहे हैं। आप भी जानिए सोशल मीडिया पर वायरल कुछ गलत मिथ की सच्चाई क्या है।

 

जानिए पान के पत्ते से ठीक होगा कोरोना?

पीआईबी फैक्ट चेक टीम ने ट्वीट कर कहा कि 'एक फर्जी खबर में दावा किया जा रहा है कि पान के पत्ते का सेवन करने से कोरोना वायरस से बचा जा सकता है कोरोना संक्रमित व्यक्ति को भी ठीक किया जा सकता है। पीआईबी फैक्ट चेक ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए बार-बार हाथ धोना, मास्क लगाना शारीरिक दूरी का पालन करना ज़रूरी है। पान के पत्ते के सेवन से कोरोना संक्रमण से बचाव स्वस्थ होने का कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।

 

क्या गर्म पानी से नहाने और गुनगुना पानी पीने से कोरोना से बचाव हो सकता है?

वहीं एक मिथ ये भी है कि 'गर्म पानी से नहाने और गुनगुना पानी पीने से कोरोना संक्रमण से बचाव हो सकता है?' इसका फैक्ट ये है कि- नहीं, गर्म पानी पीने से कोरोना वायरस खत्म नहीं होता है और ना ही ये कोरोना संक्रमण का इलाज है। इसे खत्म करने के लिए लैब में 60 से 75 डिग्री टेम्प्रेचर की जरूरत होती है।

 

जानिए डब्ल्यूएचओ ने भारत के लिए जारी की है चेतावनी

पीआईबी फैक्ट चेक टीम ने अपने एक अन्य ट्वीट में कहा कि 'एक फ़र्ज़ी मैसेज में दावा किया जा रहा है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को मद्देनजर रखते हुए विश्व स्वास्थ संगठन (WHO) की तरफ से भारत को चेतावनी दी गई है। इस पर @WHOSEARO द्वारा पहले भी स्पष्टीकरण जारी किया गया है। कृपया ऐसे किसी मैसेज को फॉरवर्ड करें। साथ ही पीआईबी फैक्ट चेक (@PIBFactCheck) ने अपने ट्वीट में डब्ल्यूएचओ के ट्वीटर हैंडल से जो जानकादी गई है उसे भी साझा किया गया है। वीडियो में कहा जा रहा है कि डब्ल्यूएचओ ने आने वाले समय में कोरोना संक्रमण के चलते मौतों की संख्या काफी बढ़ने का दावा करते हुए कहा है कि 15 अप्रैल के बाद से हर रोज 50 हजार मौतें देश में हो सकती हैं। डब्लूएचओ ने खुद इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि उनकी ओर से ऐसा कोई दावा नहीं किया गया है।

 

जानिए क्या है पीआईबी फैक्ट चेक

आपको बता दें कि, फर्जी खबर यानी फेक न्यूज से निपटने की कोशिश के तहत पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) ने केंद्र सरकार के मंत्रालयों, विभागों और योजनाओं के बारे में खबरों का सत्यापन करने के लिए एकतथ्य जांच इकाईगठित की है। केंद्र सरकार के पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) की फैक्ट चेक यूनिट लगातार वायरल मैसेज को लेकर लोगों को सचेत कर रही है। वायरल खबर में वैद्य एमआर शर्मा के हवाले से कहा जा रहा है कि पान के पत्ते का सेवन करने से कोरोना वायरस से बचा जा सकता है।

Source: India TV

Comments

Popular posts from this blog

25 हजार चूहों से भरा है यह माता का मंदिर, भक्तों को मिलता है इन्हीं का जूठा प्रसाद

राजस्थान   के बीकानेर में स्थित करणी माता के मंदिर में करीब 25 हजार चूहे हैं . इन काले चूहों को माता की संतान माना जाता है . आमतौर पर कोई भी चूहों की जूठी चीजें खाने के बजाय फेंक देता है लेकिन इस मंदिर में भक्तों को चूहों का जूठा प्रसाद ही दिया जाता है .   राजस्थान में बीकानेर से करीब 30 किमी . दूर देशनोक में स्थित इस मंदिर को चूहों वाली माता , चूहों का मंदिर और मूषक मंदिर के नाम से भी जाना जाता है . यहां पर चूहों को काबा कहा जाता है . मंदिर में करीब 25000 चूहे हैं . यहां पैरों को ऊपर उठाने के बजाय घसीटकर चलना होता है ताकि कोई काबा पैर के नीचे न आ जाएं . इसे अशुभ माना जाता है .   मां करणी को जगदंबा माता का अवतार माना जाता है . कहा जाता है कि इनका जन्म 1387 में एक चारण परिवार में हुआ था और इनका बचपन का नाम रिघुबाई था . इनका विवाह साठिका गांव के किपोजी चारण से हुआ था लेकिन सांसारिक जीवन में मन ऊबने के बाद उन्होंने किपोजी चार

मछली के पेट से निकला बेशकीमती खजाना, फाड़ते ही करोड़पति बन गया मछुआरा

कहते हैं ना कि अगर किस्मत साथ हो तो कुछ भी हो सकता है . ये किस्मत किसी रोडपति को झट से करोड़पति भी बना सकती है . ऐसी ही किस्मत बदली यमन में रहने वाले मछुआरे के एक समूह की . समुद्र में मछली पकड़ने के लिए डाले गए जाल से इन मछुआरों को मरी हुई शार्क (Shark) मछली की बॉडी मिली . लेकिन इससे भी ज्यादा दिलचस्प चीज इसकी लाश के पेट में छिपी थी .   मछुआरों को इस मरी मछली के पेट से ग्रे रंग के पत्थर जैसी आकृति की चीज मिली जिसे Ambergris कहते हैं . एम्बरग्रीस यानी व्हेल की उलटी . ये काफी कीमती होती है . इसे काफी कम ही पाया जाता है और मार्केट में इसकी कीमत 36 लाख रुपए प्रति किलो तक है . ये काफी रेयर होता है और इसका इस्तेमाल परफ्यूम इंडस्ट्री में किया जाता है . नेशनल जियोग्राफिक चैनल के मुताबिक़ , व्हेल की उलटी का इस्तेमाल Chanel और Lanvin जैसे ब्रांड्स परफ्यूम बनाने के लिए करते हैं .   जियोग्राफी चैनल के मुताबिक़ , एम्बरग्रीस मात्र 1 से 5 प्रतिशत व्

कोरोना संक्रमण से ठीक हुए मरीजों में एक और खतरा, निकालनी पड़ीं 8 मरीजों की आंखें

ब्लैक फंगस का भी खतरा कोरोना वायरस के साथ - साथ बढ़ रहा है। कई ऐसे मामले गुजरात में सामने आए हैं। जहां ब्लैक फंगस भी कोरोना से ठीक हुए मरीजों में देखा गया है। मामलों में काफी बढ़ोतरी हुई है। कोरोना संक्रमण के मामले गुजरात में तेजी से बढ़े हैं।   ब्लैक फंगस से गुजरात के सूरत में आठ मरीजों ने अपनी आंख की रोशनी खो दी है। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। ब्लैक फंगस के पिछले 15 दिनों में सूरत में 40 मामले सामने आए हैं। 40 मामले जिनमे से आठ मरीजों की आंख की रोशनी चली गई।   कोरोना संक्रमण की वजह से यह संक्रमण फैल रहा है। और इलाज हो सकता है। पर इलाज में अगर देरी हो जाए या फिर इलाज न मिले तो। मरीज की मौत भी हो सकती है।   ब्लैक फंगस का संक्रमण गुजरात के अलावा मुंबई में भी एक 29 वर्षीय शख्स में देखा गया। ब्लैक फंगस के लक्षण कोरोना से ठीक होने के बाद सुहास में नजर आने लगे। उनकी सर्जरी हाल ही में की गई। यह